3 राफेल को मार गिराया, हिंदुस्तान को दिखा दिया हम क्या हैं, शेख चिल्ली की तरह पाक संसद में शेखी बघारते नजर आए शहबाज

By अभिनय आकाश | May 07, 2025

आपने शेख चिल्ली के किस्से तो खूब सुने होंगे। लेकिन पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ उसी अंदाज में शेखी बघाड़ते नजर आए हैं। पाकिस्तान की संसद में खड़े होकर उन्होंने ऐसी ऐसी ढींगे हांकी हैं कि सुनकर पूरी दुनिया अपनी हंसी नहीं रोक पाएगी। बीती रात को करीब सवा एक बजे के करीब पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने बड़ी स्ट्राइक कर दी। आतंक के 9 ठिकानों को नेस्तोनाबूद कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: ये काफी पहले ही होना चाहिए था, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, पूरा देश केंद्र सरकार के साथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (7 मई) को देश की संसद को संबोधित करते हुए सांसदों को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले किए थे। अपने बयान में शरीफ ने कई विरोधाभासी दावे किए, जिसमें दर्शाया गया कि कैसे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान गलत सूचना और दुष्प्रचार की रणनीति के माध्यम से एक साहसिक मोर्चा बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Iran कराएगा दोनों देशों में शांति! पाकिस्तान के बाद अब विदेश मंत्री अराघची का भारत दौरा आज से शुरू

सबसे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सेना के जनरलों की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने देश का सम्मान बहाल किया है। पाकिस्तानी सेना भारतीय हमलों के जवाब में जवाबी कार्रवाई के बारे में निराधार दावे कर रही है, और पाकिस्तानी मीडिया पुराने वीडियो और तस्वीरों का उपयोग करके गलत सूचना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। शहबाज शरीफ ने कोरे दावे करते हुए कहा कि हमने भारत के 3 राफेल को मार गिराया। शहबाज इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमने बीती रात हिंदुस्तान को दिखा दिया कि हम क्या हैं।

यह विडंबना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी सेना की तारीफ करते हैं, लेकिन यह संकट सबसे पहले जनरलों और उनकी नीतियों के कारण ही पैदा हुआ है। भारत विरोधी उग्रवादियों और उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र से सक्रिय आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना का गुप्त समर्थन इस बात को दर्शाता है कि भारत में आतंकवादी हमलों और उसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तानी जनरल ही जिम्मेदार हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी