By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020
रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 894 हो गई। वहीं कोविड-19 के 301 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,188 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 894 हो गयी। राज्य के 1,03,188 संक्रमितों में से 97,480 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 4,814 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 894 अन्य की मौत हो चुकी है।