महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3,171 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,171 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या3,19,011 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,469 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.03 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: एक अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाने की पीछे की दिलचस्प कहानी

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,81,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 88.29 प्रतिशत है। जिले में अभी 30,901 लोगों का इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 50,148 मामले सामने आए हैं और 1,215 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील