मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले, 11 और व्यक्तियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 4000 से अधिक नए मामले


उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 737 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 526 नये मामले सामने आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,81,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 21,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 2,201 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

डरो मत, भागो मत, अमेठी छोड़कर रायबरेली से नामांकन भरने पर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज

पूर्वी सेना के कमांडर ने सिक्किम में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

गर्मी के कारण बार-बार तनाव बढ़ रहा है, तो चिंता छोड़िए इस थेरेपी की मदद से पाएं छुटाकारा

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत