त्रिपुरा में कोरोना के 321 नए मामले, अब तक 103 मरीजों की जा चुकी है जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

अगरतला। त्रिपुरा में सोमवार को 321 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,647 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार अबतक त्रिपुरा में 103 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में कोरोना के मामले बढ़कर 443 नए मामले, अब तक 73 मरीजों की जा चुकी है जान

अधिकारी के मुताबिक जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें चार पश्चिमी त्रिपुरा जिले और एक खोवाई जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,092 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,433 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 204 मरीज गत 24 घंटे में ठीक हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक 19 संक्रमितों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अबतक 2,71,173 नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

भारतीय क्रिकेट को हार्दिक पंड्या को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए : इरफान पठान

Goa Politics | Constitution Imposed | कारगिल के युद्ध का अनुभव, फिर राजनीति की शुरूआत, गोवा कांग्रेस उम्मीदवार Viriato Fernandes विवादों में बुरे फंसे

केंद्र सरकार सरकार की यह है 10 योजनाएं, जिसने बदली देश की तस्वीर, शहर से लेकर गांव तक बही विकास की बयार

कैंसर से इलाज के बाद किंग चार्ल्स-III सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार, बकिंघम पैलेस से आया बड़ा अपडेट