मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 336 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 336 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,62,102 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,865 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 18 जिलों में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,62,102 संक्रमितों में से अब तक 2,55,336 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 2,901 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 219 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar