कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को
कोविड-19 के 3,370 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में यह बताया गया कि संक्रमण के कारण 63 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,318 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार से 3,036 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 90 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल में अब 27,988 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 42,382 नमूनों की जांच की गई है।