उत्तराखंड में भारी बारिश से 34 की मौत, CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

By अभिनय आकाश | Oct 19, 2021

उत्तराखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मच गई है। राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 34 तक पहुंच चुका है। वहीं  सरकार आपदा से त्रस्त लोगों की मदद करने का ऐलान किया है। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं।

मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवजा 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों ने अपना घर खोया है, उन्हें 1,09,000 रुपये, मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं अपने पशुओं को खोने वालों को संभावित मदद की बात भी सीएम की तरफ से कही गई है।  

CM ने धैर्य बनाकर रखने की अपील की

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की। उनके साथ राज्य के मंत्री धन सिंह रावत और राज्य के डीजीपी अशोक कुमार भी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि इस स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज देर रात तक मौसम ठीक हो जाएगा, बाद में स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज