छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,450 नये मामले, अब तक 588 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गत 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,450 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में एक दिन में आने वाले मामलों के लिहाज से यह अबतक सबसे अधिक। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के शिकार होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70,777 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 773 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं, इस अवधि में 15 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 3,450 नये मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,336 नये मामले, अब तक 573 लोगों की मौत

इनमें रायपुर जिले के 1015, बिलासपुर के 232, राजनांदगांव के 223, बलौदाबाजार के 214, कबीरधाम के 169, कोरबा के 158, दुर्ग के 138, बस्तर के 136, सरगुजा के 123, रायगढ़ के 121, जांजगीर-चांपा के 120, बालोद के 85, बीजापुर के 81, महासमुंद के 77, मुंगेली के 75, दंतेवाड़ा और कांकेर के 58-58, धमतरी और कोरिया के 51-51, गरियाबंद के 48, नारायणपुर के 45, जशपुर के 41, सूरजपुर के 39, कोण्डागांव के 37. बलरामपुर और सुकमा के 19-19, बेमेतरा के 15 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,27,074 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 70,777 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 34,238 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 35,951 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 588 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 23,621 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 278 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा मामला : मतगणना के बाद भी केंद्रीय बलों की 25 कंपनी तैनात रखने का निर्देश

संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर बोले Amit Shah, हम पिछले 10 साल से बहुमत में, कभी दुरुपयोग नहीं किया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा

Mango Rceipes: समर सीजन में फलों का राजा आम से बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी, खाकर आ जाएगा मजा