जम्मू कश्मीर ग्राम पंचायत चुनावों में 35096 उम्मीदवार, 58.12 लाख मतदाता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

जम्मू। जम्मू कश्मीर में नौ चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव 17 नवंबर से शुरू होंगे। राज्य के 316 खंडों में 58.12 लाख से अधिक मतदाता पंचायत के 35096 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, जम्मू जिले में सर्वाधिक 621566 मतदाता हैं जो 322 हलका पंचायतों और 20 खंडों के 2568 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। इसके बाद बारामूला में 519814 मतदाता हैं जो पंचायत के 3330 सदस्यों का चुनाव करेंगे।

श्रीनगर जिले में सबसे कम 32337 मतदाता हैं जो 170 पंचायत सदस्यों का चुनाव करेंगे। इसके अलावा, लेह में 69735 जबकि करगिल में 77038 मतदाता हैं जबकि वहां पंचायत की क्रमश: 687 और 750 सीटें हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनावों के पहले चरण की अधिसूचना 23 अक्टूबर को जारी होगी। चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर को पूरी होगी।

प्रमुख खबरें

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने पर 14 वर्षीय लड़की ने की बड़े भाई की हत्या

आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने का रवैया सिराज की असली ताकत, गावस्कर ने कहा

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार

Ajay Jadeja ने कहा, आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर निकली पर अब भी आईसीयू में