अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 36 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 15,904 हो गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोग ठीक हुये हैं जबकि 36 नये मामले सामने आये हैं और राज्य में यह लगातार चौथा दिन है जब​ संक्रमण मुक्त हुये लोगों की संख्या संक्रमितों से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये हैं जिससे यहां संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 15,904 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से 79 लोग हुए मुक्त, संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए

नये मामलों में तीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदेश निगरानी अधिकारी डा लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 14,644 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने की दर 92.07 फीसदी है और मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है। अरूणाचल प्रदेश में फिलहाल 1,212 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमित होने की दर 7.93 प्रतिशत है और सूबे में 48 लोग संक्रमण से अब तक दम तोड़ चुके हैं। जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 03,45,190 नमूनों की जांच की जा चुकी है और इनमें से मंगलवार को 1,399 नमूनों की जांच की गयी।

प्रमुख खबरें

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

भारत यात्रा के अंत में वंतारा पहुंचे लियोनेल मेसी, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज