अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 36 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 15,904 हो गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोग ठीक हुये हैं जबकि 36 नये मामले सामने आये हैं और राज्य में यह लगातार चौथा दिन है जब​ संक्रमण मुक्त हुये लोगों की संख्या संक्रमितों से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये हैं जिससे यहां संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 15,904 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से 79 लोग हुए मुक्त, संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए

नये मामलों में तीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदेश निगरानी अधिकारी डा लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 14,644 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने की दर 92.07 फीसदी है और मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है। अरूणाचल प्रदेश में फिलहाल 1,212 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमित होने की दर 7.93 प्रतिशत है और सूबे में 48 लोग संक्रमण से अब तक दम तोड़ चुके हैं। जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 03,45,190 नमूनों की जांच की जा चुकी है और इनमें से मंगलवार को 1,399 नमूनों की जांच की गयी।

प्रमुख खबरें

Income Tax Department ने आगरा में छापे के दौरान 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

Gurugram की झुग्गी बस्ती में लगी आग, 65 झुग्गियां जलकर खाक

Neelam Sanjeev Reddy Birth Anniversary: आंध्र प्रदेश के पहले सीएम और देश के छठे राष्ट्रपति थे नीलम संजीव रेड्डी

खतरनाक मोड़ पर खड़ा है देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना होगा: Bhagwant Mann