आंध्र प्रदेश में कोरोना के 379 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,79,718 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई और 490 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह नौ बजे तक 490 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,68,769 हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ रहा कहर, पेरू में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार


वहीं तीन और लौगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,085 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब यहां 3,864 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कृष्णा जिले में 84 और गुंटूर जिले में 64 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कृष्णा, चित्तूर और कडपा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!