रात को एक्टिव होते हैं यूरिक एसिड के ये 4 लक्षण, गलती से भी नजरअंदाज न करें!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 09, 2025

हमारे बॉडी में पहले से ही यूरिक एसिड नाम का रसायन मौजूद रहता है। आपको बता दें कि, यह प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने से बनता है। वैसे तो कुछ खाने की पदार्थों में यूरिक एसिड होता है। हालांकि, किडनी इसे फिल्टर करके बाहर कर देती है। जब शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तो शरीर में कई सारी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है। बढ़ते हुए यूरिक एसिड को हल्के में न लें। कई बार तो इसके लक्षण सिर्फ रात में ही नजर आते हैं। यह लक्षण रात को उठते-बैठते समय परेशान करते हैं। अगर रात को आपको ये लक्षण नजर आते हैं, तो इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।


रात में जोड़ों का दर्द होना


जब हाई यूरिक एसिड होता है तो जोड़ों में तेज दर्द होता है। आमतौर पर रात के समय यह दर्द तेज हो जाता है। शरीर में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, शरीर के जोड़ों, जैसे कि पैर के अंगूठे, एड़ी, टखने और घुटने में क्रिस्टल्स के रुप में जमा हो जाता है। जिससे जोड़ों में तेज और चुभने वाला दर्द बना रहता है। इस दर्द से कई बार तो नींद टूट जाती है।


जोड़ों में अकड़न और सूजन


हाई यूरिक एसिड में दर्द तो होता है, लेकिन जोड़ें में सूजन, रेडनेस और गर्माहट पैदा हो जाती है। रात में एक ही पोजीशन में लेटे रहने से जोड़ों में ब्लड फ्लो भी प्रभावित होता है जिससे शरीर में अकड़न बढ़ जाती है। सुबह के समय जोड़ों को हिलाने-डुलाने में काफी दिक्कत होती है। जिससे सूजन भी देखने को मिलती है।


बार-बार पेशाब आना


जब हाई यूरिक एसिड की समस्या बढ़ जाती है तो इसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है। यूरिक एसिड बढ़ने से किडनी पर दबाब अधिक पड़ने लगता है। क्योंकि यह इसे फिल्टर करने और शरीर से बाहर निकालने की कोशिश करता है। रात को समय बार-बार यूरिन आती है। लेकिन इस दौरान पेशाब की मात्रा कम हो जाती है, ऐसा लगता है कि ब्लैडर अभी पूरी तरह से खाली नहीं हुआ।


रात को बेचैनी बढ़ना और पसीना आना


रात के समय बॉडी में इंफ्लेमेशन और लगातार बना रहने वाला दर्द शरीर के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इस वजह से लोगों को रात समय पसीना अधिक आता है और बेचैनी बढ़ जाती है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची