फेफड़े कैंसर से पीड़ित 40 फीसदी महिलाएं नहीं करती हैं धूम्रपान: NGO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2018

पणजी। गोवा में फेफड़े के कैंसर से जूझ रहीं करीब40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो धूम्रपान नहीं करती हैं। इसका मतलब यह है कि वे‘ पैसिव स्मोकिंग’ की शिकार हुयी हैं। यह जानकारी तंबाकू विरोधी एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने दी है। नेशनलऑर्ग नाइजेशन फॉर टोबैको इरेडिकेशन (एनओटीई) ने कल बताया कि राज्य में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुयी है।

इसमें बताया गया है कि पिछले तीन दशकों में राज्य के लोगों में धूम्रपान करने वालों का कुल प्रतिशत कम हुआ है। एनओटीई इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर शेखर सालकर ने बताया कि गोवा में फेफड़े के कैंसर से जूझ रही करीब 40 प्रतिशत महिलाएं धूम्रपान नहीं करती हैं। एक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर सालकर ने बताया, ‘इसका मतलब यह है कि या तो वे अपने पति या पार्टनर( जो धूम्रपान करते हैं) की पैसिव स्मोकिंग का शिकार हुईं हैं या कोई और कारण है।’

उन्होंने दावा किया कि 1984 में गोवा में कराये गये एक सर्वे के मुताबिक करीब 50 फीसद लोगों ने धूम्रपान करने की बात कही थी जबकि2018 में धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्यागिरकर 10 प्रतिशत हो गयी है। सालकर ने बताया, ‘लेकिन हम चिंतित हैं कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में कुछ बढ़ोतरी हुयी है।’ तंबाकू खाने और इसके प्रभावों पर सर्वे करने वाले एनजीओ ने बताया कि जबाव देने वालों में से तंबाकू सेवन करने वाले90 प्रतिशत लोग चिंबेल और जुरियानगर में झुग्गी इलाकों के रहने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने सीएसका का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav