दिल्ली सरकार 40 सेवाओं की करेगी ‘होम डिलेवरी’, घर पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

दिल्ली सरकार ने आज नागरिकों के लिये जाति प्रमाणपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस समेत 40 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने वाली योजना अगले तीन से चार महीने के भीतर लागू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुये कहा, ‘‘यह ‘शासन की होम डिलेवरी है’ और देश में पहली बार ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिये सरकार निजी एजेंसी की सेवा लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिये एजेंसी के जरिये मोबाइल सहायक (फैसिलेटर) की सेवायें ली जाएंगी, जो कॅाल सेंटर स्थापित करेगी।’’ सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस योजना के पहले चरण के तहत विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पानी का नया कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, अधिवास एवं विवाह प्रमाणपत्र, डुप्लीकेट आरसी और आरसी में पता बदलवाने आदि की सेवायें प्रदान की जाएंगी।’’

 

उपमुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुये कहा कि यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आवेदन करना चाहता है, तो उसे नामित कॉल सेंटर में फोन करना होगा और वहां अपना विवरण दर्ज कराना होगा। इसके बाद एजेंसी एक ‘मोबाइल सहायक’ नियुक्त करेगी, जो अभ्यर्थी के आवास पर जाकर आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करेगा। सिसोदिया ने कहा, ‘‘मोबाइल सहायक बायोमैट्रिक डिवाइस एवं कैमरा जैसे आवश्यक उपकरणों से लैस होगा। ‘होम डिलेवरी’ सेवा के तहत अभ्यर्थी से मामूली शुल्क लिया जाएगा। हालांकि अभी जिसका निर्णय होना बाकी है।’’ उन्होंने कहा कि योजना के दूसरे चरण के तहत इसमें 30 से अधिक योजनाओं को और शामिल किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध