तेलंगाना में कोरोना के 415 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,86,354 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,541 हो गई। राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 91 नए मामले सामने आए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: PM ने AIIMS राजकोट की रखी आधारशिला, कहा- स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा


इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 43 और 39 मामले सामने आए हैं। राज्य में 5,974 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,78,839 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया कि 30 दिसंबर को 43,413 नमूनों की जांच हुई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.53 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड