पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38,070 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इसके बाद कुल मामले 38,070 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 633 पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह खत्म हुए 24 घंटों में 34 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38,000 के पार हुई

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृत्य दर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.38 फीसदी है। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 363 है, जबकि 37,074 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Andhra Pradesh Elections: आंध्र प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो चुकी कांग्रेस क्या दिखा पाएगी कोई करिश्मा

सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, अमित शाह ने की वोट फॉर जिहाद की बजाए वोट फॉर विकास वालों को चुनने की अपील

अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंका