राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3310 है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नये मामले शनिवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,948 हो गई है। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 3310 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 445 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,948 हो गई है जिसमें 3310 रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 72, कोटा में 56, उदयपुर में 48, जोधपुर में 47, डूंगरपुर व भीलवाड़ा में 31, अजमेर में 29, राजसमंद में 26 व चित्तौड़गढ़ में 22 नये संक्रमित शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी, तमिलनाडु में 22 मार्च से बंद होंगे स्कूल


उन्होंने बताया कि राज्य में 256 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए हैं,राज्य में अब तक कुल 3,18,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 2796 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167 ,उदयपुर में 125, भरतपुर में 120, पाली में 109 औरसीकर में 101 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस क्‍यों नहीं करते नरेंद्र मोदी? PM ने खुद बताई वजह, मीडिया को लेकर भी कही बड़ी बात

क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते पीएम मोदी, खुद बताई वजह, दिया दिलचस्‍प जवाब

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

World Hypertension Day 2024: आधुनिक जीवन का अभिशाप है हाई ब्लडप्रेशर