पश्चिमी Nepal में 4.5 तीव्रता का भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

पश्चिमी नेपाल में बुधवार को तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी बझांग जिले में स्थित था। नेपाल के ‘नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर’ के अनुसार, काठमांडू से 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बझांग जिले में सुबह चार बज कर करीब छह मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिमी नेपाल के बाझंग के आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए।

उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। पहाड़ी नेपाल में भूकंप अक्सर आते रहते हैं। अप्रैल में, 5.2 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 अन्य घायल हुए थे। इस दौरान 8,00,000 से अधिक घरों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।

प्रमुख खबरें

Delhi : आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर BJP का प्रदर्शन

Arvind Kejriwal को राहत नहीं, 20 मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Mountains Calling: चिलचिलाती गर्मी ने कर दिया जीना मुश्किल, राहत पाने के लिए हिमाचल की इन 5 बेहतरीन जगहों करें एक्सप्लोर

Paris Olympics 2024: कौन है स्टार एथलीट MR Poovamma? जो डोप में फंसी, बैन लगा लेकिन टूटी नहीं और बनी सब के लिए उदाहरण