पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,902 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये हैं, ​जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 36,902 हो गयी है। संघ शासित प्रदेश में लगातार नौ दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है, संक्रमण से अब तक 609 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,856 हुई

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,904 नमूनों की जांच के बाद नये मामले सामने आये हैं। कुमार ने बयान जारी कर बताया कि उपचार के बाद 41 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 96.94 फीसदी है। बयान में कहा गया है कि 519 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 35,774 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Sandeshkhali case: जारी रहेगी CBI जांच, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

Karnataka: चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान जारी

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम