छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 479 नए मामले, यह मामले आगे भी बढ़ सकते है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2022

रायपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 479 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,65,025 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 615 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 479 नए मामले आए हैं।

इनमें रायपुर से 77, दुर्ग से 67, राजनांदगांव से 33, बालोद से 29, बेमेतरा से 13, कबीरधाम से 10, धमतरी से 32, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 27, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 13, कोरबा से 18, जांजगीर—चांपा से 11, मुंगेली से सात, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से छह, सरगुजा से 13, कोरिया से छह, सूरजपुर से सात, बलरामपुर से सात, जशपुर से छह, बस्तर से 30, कोंडागांव से छह, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से दो, कांकेर से सात और बीजापुर से तीन मामले हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,65,025 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,47,685 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3276 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,064 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया