Odisha Train Accident के मद्देनजर रद्द की गई 48 ट्रेनें, कई के रूट भी बदले गए

By रितिका कमठान | Jun 03, 2023

ओडिशा के बालासोर में भयानक ट्रेन हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। ये हादसा मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस तीन ट्रेनों की टक्कर होने के कारण हुआ है। इस हादसे में लगभग 238 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 लोग हादसे में घायल हुए है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

 

वहीं हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस हादसे को लेकर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस हादसे को लेकर कई संवेदनाएं व्यक्त की है। माना जा रहा है कि ये काफी बड़ा ट्रेन हादसा है। इस हादसे में दरअसल गाड़ी संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ये सभी डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरने के बाद गाड़ी के डिब्बे सामने से आ रही ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से जबरदस्त तरीके से टकराए। दोनों ट्रेनों की भिड़ंत होने से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी से टकराए। 

 

एक साथ तीन ट्रेनें हादसे की चपेट में आई है। इस कारण रेलवे का पूरा रूट गड़बड़ा गया है। कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है वहीं कई ट्रेनों का रूट बदला गया है क्योंकि घटना स्थल के रूट पर राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा चेन्नई मुख्य लाइन पर ये हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे के बाद रेलवे ने एक्शन लेते हुए लंबी दूरी वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूटों में भी रेलवे ने बदलाव किया है।

 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Howrah Helpline Number: 033-26382217

Kharagpur Helpline Number: 8972073925 & 9332392339

Balasore Helpline Number: 8249591559 & 7978418322

Shalimar Helpline Number: 9903370746

प्रमुख खबरें

Amit Shah Srinagar Visit: बारामुला सीट पर चुनाव से पहले अमित शाह की श्रीनगर यात्रा से घाटी के नेता क्यों टेंशन में आ गए?

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट, MEA ने भारतीयों को दी घर से बाहर न निकलने की सलाह

Kiara Advani Cannes 2024 Debut | कियारा आडवाणी ने कान्स में किया डेब्यू, फ्रेंच रिवेरा से शेयर किया पहला लुक | Watch Video

उनकी विश्वसनीयता शून्य नहीं है, यह माइनस में, Swati Maliwal मामले में बोले JP Nadda, जनता के सामने बेनकाब हुए केजरीवाल