ओडिशा में कोरोना के 480 नए मामले, छह मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 480 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या 3,19,583 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में छह और लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से अब तक 1750 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 276 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आए और 204 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 51 मामले आए। अंगुल में 41 और मयूरभंज में संक्रमण के 36 मामले आए। गजपति और संबलपुर से कोई नया मामला नहीं आया। गंजाम जिले में दो मरीजों की मौत हो गयी जबकि खुर्दा, बालासोर, झारसुगुडा और मयूरभंज में एक -एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ओडिशा में 5046 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 3,12,734 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण दर 5.35 प्रतिशत है। राज्य में मंगलवार को 37,069 नमूनों की जांच के साथ अब तक 59.77 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Budaun: BJP पर अखिलेश का वार, बोले- दो चरणों में ही उखड़ गए हैं पैर, बदल गई उनकी भाषा

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली