आतंक पर NIA का शिकंजा, Red Fort Blast केस में 5 आरोपी अब 3 दिन की Police रिमांड पर

By अभिनय आकाश | Jan 14, 2026

पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को लाल किला विस्फोट मामले के पांच आरोपियों - डॉ. शाहीन, मुफ्ती इरफान अहमद, जसीर बिलाल वानी, डॉ. अदील अहमद और मुज़म्मिल - को तीन दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने यासिर अहमद डार को 11 दिन की हिरासत में भेजा था। इससे पहले, दिल्ली की अदालत ने लाल किला विस्फोट मामले के आरोपी यासिर अहमद डार को 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने दार को अदालत में पेश किए जाने के बाद 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पिछले साल 26 दिसंबर को अदालत ने दार की राष्ट्रीय न्याय एजेंसी (एनआईए) हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी थी

इसे भी पढ़ें: अलगाववादी Asiya Andrabi पर NIA का शिकंजा, UAPA केस में Delhi Court ने ठहराया दोषी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 18 दिसंबर को दार को गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में नौवां आरोपी हैएनआईए के अनुसार, जम्मू-कश्मीर निवासी दार, उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी था, जो 10 नवंबर को लाल किले के बाहर विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट करने वाला आत्मघाती हमलावर था। एनआईए ने कहा कि दार ने कथित तौर पर उस विस्फोट की साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी जिसमें 15 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Terror Funding Case | आखिर 6 साल से हिरासत में क्यों? अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई कड़ी फटकार

एनआईए ने कहा कि दार इस मामले में उमर-उन-नबी और मुफ्ती इरफान सहित अन्य आरोपियों के साथ घनिष्ठ संपर्क में था। दिसंबर में दिल्ली की एक अदालत ने लाल किले विस्फोट मामले में सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी। अदालत ने डॉ. अदील राथर, डॉ. मुज़म्मिल गनाई, डॉ. शाहीन सईद, मौलवी इरफान अहमद वागे, जसिर बिलाल वानी, आमिर राशिद अली और सोयब को 15 और दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रमुख खबरें

CM Himanta Biswa Sarma का Women Empowerment Mission, असम की 32 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026: मतदान से पहले राज ठाकरे की MNS को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने लिया ये फैसला

Hair Fall In Winter Season: Winter में Hair Fall का असली कारण जानें, गर्म पानी और ड्रायर हैं सबसे बड़े विलेन

Iran पर कभी भी हो सकता है अमेरिकी हमला, Qatar Military Base से कर्मियों को निकाल रहा US, भारतीयों को भी ईरान छोड़ने की दी गई सलाह