नए साल के जश्न के लिए बजट में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें, रोमांच से भरपूर होगा सफर

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 23, 2025

दिसंबर के साथ साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और जल्द ही हम सभी नए साल 2026 का स्वागत करने वाले हैं। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए समय भी कम बचा है। अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। बिना ज्यादा खर्च किए भी आप नए साल का जश्न शानदार तरीके से मना सकते हैं। नववर्ष को खास बनाने के लिए भारत की इन 5 खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली जगहों पर जरूर घूमने जाएं।

ऋषिकेश

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऋषिकेश एक बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है। यहां घूमने के साथ-साथ आप कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, बोटिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज युवाओं को खासा आकर्षित करती हैं। इसके अलावा, गंगा आरती को सामने से देखने का अनुभव बेहद सुकून देने वाला होता है। ऋषिकेश में घूमने के लिए परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी घाट और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी प्रसिद्ध जगहें भी मौजूद हैं, जो आपकी ट्रिप को और यादगार बना देंगी।

जयपुर

नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर एक शानदार और किफायती विकल्प है। पिंक सिटी के नाम से मशहूर यह शहर फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है। यहां आप पत्रिका गेट, सिटी पैलेस, हवा महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों के साथ कई लोकप्रिय म्यूजियम भी देख सकते हैं। रोमांच पसंद करने वालों के लिए जयपुर में पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून राइड का भी विकल्प मौजूद है। इसके अलावा, यहां की लेट नाइट पार्टियां न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और भी खास बना देती हैं।

मनाली

अगर आप नए साल पर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो मनाली एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। इस समय यहां स्नोफॉल देखने को मिल रहा है, जो ट्रिप को और भी खास बना देता है। मनाली में आप स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ लेट नाइट पार्टी का भी आनंद ले सकते हैं। घूमने के साथ-साथ यहां शॉपिंग के भी अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली को सबसे पसंदीदा जगहों में गिना जाता है। बजट में ट्रिप प्लान करने वालों के लिए यहां किफायती हॉस्टल आसानी से मिल जाते हैं। साथ ही, घूमने के लिए टैक्सी और बाइक किराए पर उपलब्ध रहती हैं।

ऊटी

अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए दक्षिण भारत की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। साउथ का यह मशहूर हिल स्टेशन अपने खूबसूरत चाय बागानों और हरियाली के लिए जाना जाता है। सर्दियों के मौसम में ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता और भी आकर्षक लगती है। कम बजट में आप यहां परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरी छुट्टियां बिता सकते हैं और नए साल को खास बना सकते हैं।

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर झीलों की नगरी के रूप में मशहूर है और नए साल का स्वागत करने के लिए यह शहर एक शानदार जगह है। लेक सिटी उदयपुर में आपको खूबसूरत झीलों के नजारे देखने को मिलेंगे, साथ ही यहां कई प्रसिद्ध म्यूजियम और ऐतिहासिक इमारतें भी हैं। कम बजट में भी आप उदयपुर की सैर कर सकते हैं और न्यू ईयर को यादगार अंदाज़ में सेलिब्रेट कर सकते हैं।

शिमला

अगर आपको पहाड़ों की वादियों में घूमना पसंद है, तो नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला एक बेहतरीन जगह है। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फबारी देखने का अलग ही आनंद मिलता है। न्यू ईयर के मौके पर शिमला में लेट नाइट पार्टियों का माहौल भी काफी खास रहता है। घूमने के लिए यहां खूबसूरत चर्च हैं और शिमला की पहचान मानी जाने वाली मशहूर मॉल रोड पर टहलना और शॉपिंग करना ट्रिप को और यादगार बना देता है।

सरिस्का, राजस्थान

अगर आप नए साल का जश्न प्रकृति और वन्यजीवों के बीच मनाना चाहते हैं, तो सरिस्का एक बेहतरीन विकल्प है। वाइल्डलाइफ का रोमांच लेने के लिए यह जगह खास मानी जाती है। यहां आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं और साथ ही न्यू ईयर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। जंगल और सुकून भरे माहौल के बीच समय बिताने के लिए सरिस्का सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

रेलवे में नौकरी का बड़ा मौका: ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से भर पाएंगे फॉर्म!

सरसों साग अब बोरिंग नहीं! जानें बच्चों को दीवाना बनाने वाली इस खास और पौष्टिक रेसिपी का राज

पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!