दिल्ली: कोविड से जान गंवाने वालों के 21,914 परिवारों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 से अपनों को खोने वाले 21,914 परिवारों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (डीडीआरएफ) से पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Covid cases in India | कोरोना पाबंदियों में छूट! मुंबई में स्कूल खुले, कोरोना वायरस के ताजा मामले हुए 3 लाख के पार

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के तहत भी 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में कोविड से अब तक 25,586 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 21,914 के परिवारों को 50-50 हजार रुपये का एकबारगी मुआवजा दिया गया है। शेष आवेदनों पर काम जारी है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ हुए रवाना

गठबंधन की खातिर हमने वे सीटें भी छोड़ दीं जिन पर पांच बार जीत हासिल की थी: उद्धव