स्पेन में वन अग्नि से निपटने के लिए 500 और सैनिकों को किया जा रहा है तैनात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2025

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रविवार को कहा कि देश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए 500 और सैनिक भेजे जा रहे हैं। जवानों की संख्या में इजाफे का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहले से ही 1,400 से अधिक जवान, खासकर उत्तर-पश्चिमी गैलिसिया क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

इसके साथ ही, मदद के लिए यूरोपीय देशों से भेजे जाने वाले हवाई जहाजों का इंतजार किया जा रहा है। गैलिसिया क्षेत्र की सरकार के प्रमुख अल्फोंसो रुएडा ने प्रधानमंत्री सांचेज की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निशमन दल गैलिसिया में ओरेंस शहर के निकट 12 जगह लगी भीषण आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

रुएडा ने कहा, ‘‘घरों को अब भी खतरा है, इसलिए कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों को वहां से निकाला जा रहा है।’’ स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ‘एईएमईटी’ ने कहा कि रविवार को स्पेन के कुछ इलाकों में तापमान 45 सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

प्रमुख खबरें

नाम में राम होने से कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती..., MGNREGA विवाद पर बोले RJD सांसद मनोज झा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर

Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा