पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,868 हो गई, वहीं संक्रमण के 2,452 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,734 हो गई। पंजाब सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर23,832हो गई। बुलेटिन के अनुसार, जालंधर में संक्रमण के सबसे अधिक 343 नए मामले सामने आए, लुधियाना में 328 , अमृतसर में 296 और मोहाली में 254 नए मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का भाजपा पर आरोप, कहा-बड़ी मात्रा में पैसा बांट रहे पार्टी के नेता

संक्रमण से होशियारपुर में नौ, लुधियाना और पटियाला में आठ-आठ लोगों की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में 2,788 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,09,034 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, 37 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 312 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। राज्य में अभी तक कुल 59,32,096 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की

इस बीच, चंड़ीगढ़ में संक्रमण के 266 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 26,999 हो गए। पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत को कोई नया मामला सामने नहीं आने पर मृतक संख्या यहां 379 बनी हुई है। चंडीगढ़ में अभी 2,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक यहां 23,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video