मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले, संक्रमितों में 112 बच्चे भी शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2021

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,471 हो गई। वहीं नए संक्रमित मरीजों में 112 बच्चे भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉन्गतलाई के 64 वर्षीय एक मरीज की जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में बृहस्पतिवार को संक्रमण से मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 174 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 8,083 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.11 प्रतिशत दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के पॉश इलाके से बरामद हुआ हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

संक्रमण के सबसे ज्यादा 302 नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल 11,620 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 35,677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 75.15 फीसदी और मृत्यु दर 0.36 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी के अनुसार अब तक 6.43 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 2.16 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला