नागालैंड में कोरोना के 59 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 732 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2020

कोहिमा। नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 732 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने दी। राज्य में अब उपचाराधीन मामले 428 हैं जबकि 304 मरीज ठीक हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि नये मामलों में से 20 मामले कोहिमा में सामने आये हैं जबकि 19 पेरेन में, 18 दीमापुर और एक-एक मामला वोखा और फेक जिलों से सामने आया है। वोखा में शुक्रवार को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया। राज्य में कोविड-19 के ‘पहले’ मामले 25 मई को सामने आये थे जब चेन्नई से वापस लौटे तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गए थे।

प्रमुख खबरें

Delhi में लोकसभा चुनाव प्रचार में समन्वय बढ़ाने के लिए आप-कांग्रेस ने बनाई समिति

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत

Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

बसपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की