कुशीनगर में नाबालिग से जबरन शादी और दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की से जबरन शादी करने और उससे दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की को एक मंदिर ले जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके माथे पर सिंदूर लगाया और उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घर लौटते समय उसने सुनसान जगह पर पीड़िता से कथित तौर पर दुष्कर्म किया और बाद में अपने घर पर उसके साथ मारपीट की। नेबुआ नौरंगिया के थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा, ‘‘नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची