गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2024

पणजी। गोवा की दो लोकसभा सीट पर मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक औसतन 61 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में 61.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि दक्षिण गोवा में 61.5 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। तीन सीट के 1,725 केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। उत्तरी गोवा में 863 और दक्षिण गोवा में 862 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 


मतदान के शुरुआती घंटों में उत्तरी गोवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद श्रीपद नाइक, भाजपा की दक्षिणी गोवा से उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो और कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा से रमाकांत खलप और विरियाटो फर्नांडीस ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। रिवॉल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के उत्तरी गोवा के उम्मीदवार मनोज परब और दक्षिण गोवा के उम्मीदवार रूबर्ट परेरा ने भी मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान किया। मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नहीं थीं। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee


एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिन के अंत में मतदाताओं के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। राज्य में 1,725 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 863 उत्तरी गोवा सीट पर और 862 दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। गोवा की दो लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 11 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं। उत्तर और दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्रों में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता