मध्य प्रदेश में 2014 के मुकाबले 7.43 फीसदी अधिक हुआ मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

भोपाल। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर हुए कुल मतदान की तुलना में 7.43 प्रतिशत अधिक है। यह रात नौ बजे का आंकड़ा है और अंतिम आंकड़ा देर रात या कल सुबह तक मिलने की उम्मीद है। राज्य में सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये के लिए आज कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह रात नौ बजे का आंकड़ा है।

इसे भी पढ़ें: छठे चरण की 59 सीटों पर 63.48 फीसदी गुआ मतदान: चुनाव आयोग

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर कुल 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार इस चुनाव में इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव से 7.43 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान राजगढ़ लोकसभा सीट पर 73.45 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम मतदान भिण्ड लोकसभा सीट में 53.09 प्रतिशत हुआ। अधिकारी ने कहा कि रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में 60.67 प्रतिशत, भिण्ड में 53.09 प्रतिशत, ग्वालियर में 59.60 प्रतिशत, गुना में 67.69 प्रतिशत, सागर में 65.41 प्रतिशत, विदिशा में 70.80 प्रतिशत, भोपाल में 65.33 प्रतिशत और राजगढ़ में 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। उन्होंने कहा कि इस चरण में करीब एक करोड़ 44 लाख मतदाता थे। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 14 महिलाओं सहित 138 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है। राव ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। किसी प्रकार की हिंसक घटनायें नहीं घटी। वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान सम्पन्न, 2014 के मुकाबले कम पड़े वोट

मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें है। छह सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को और सात सीटों के लिए मतदान 6 मई को हो गया है, जिनमें क्रमश: 74.88 प्रतिशत एवं 69.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, आठ सीटों के लिए आज मतदान हुआ है। बाकी आठ सीटों के लिए 19 मई को मतदान होना है। इनकी मतगणना 23 मई को होगी। इन आठ सीटों पर मुख्य तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह का राजनीतिक भविष्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि