गूगल में गलतियां खोज कमाए 66 करोड़, इंदौर से चलाते है अपनी कंपनी

By सुयश भट्ट | Feb 17, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाने वाले अमन पांडे ने गूगल में लगभग 300 गलतियां ढूंढ निकली है।जिसके लिए गूगल ने उन्हें लगभग 66 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया है। अमन पांडे ने इंदौर में लगभग 2 महीने पूर्व अपनी एक कंपनी की शुरुआत की है। लेकिन लगभग 2 साल से वो गूगल में छुपी हुई कमियों को तलाशने में लगे हुए थे। 

उन्होंने अभी तक लगभग 300 से अधिक गलतियों को ढूंढ निकाला है। बग्समिरर नाम की अमन की कंपनी में लगभग 15 सदस्यों का स्टाफ है। उनके अनुसार इससे पहले सैमसंग कंपनी ने भी अपनी गलतियां ढूंढने पर उन्हें इनाम दे चुकी है। भोपाल एनआईटी से उन्होंने बीटेक किया है।

इसे भी पढ़ें:जातिगत समीकरण के आधार पर संगठन को बनाना होगा मजबूत, 2018 में इसी कारण बनी थी हमारी सरकार: कमलनाथ 

दरअसल उन्होंने यह तो नहीं बताया कि उन्हें अभी तक गूगल से कितनी राशि मिली है, लेकिन उनका कहना था कि उन्हें इनाम के तौर पर जितना भी पैसा दिया है, उसका उपयोग अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए काम में लगा रहे हैं।

भोपाल से बीटेक करने के बाद अमन ने  2021 में अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेेेेेशन कराया था। अमन की कंपनी बग्समिरर  गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है। अमन अपनी टीम के साथ मिलकर इंदौर में ही इन दिनों काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:जेल से परीक्षा देने पहुंची युवती, पुलिस की निगरानी में दिया एग्जाम 

जानकारी के अनुसार एंड्राइड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत साल 2019 में पहली बार अपनी रिपोर्ट दी थी और तब से अब तक वह एंड्राइड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं। पिछले साल इस प्रोग्राम के तहत 220 सिक्योरिटी रिपोर्ट के लिए 2,96,000 डॉलर का भुगतान किया गया था।

आपको बता दें कि बग्समिरर कंपनी के संस्थापक अमन ने कहा कि उनकी यह कंपनी एंड्राइड और अन्य पऑपरेटिंग सिस्टम पर रिसर्च करती है। पिछले तीन चार सालो में ऐसे सिस्टम तैयार किए गए है जिसके माध्यम से जल्द से जल्द बग्स खोजे जाते है। इस वर्ष लगभग 300 के करीब बग्स को वह रिपोर्ट कर चुके है। गूगल के अलावा अन्य भी कई नामी कंपनी के बग्स खोजकर वह रिपोर्ट कर चुके है।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके