मुंबई हवाई अड्डे से 67 विदेशी वन्य जीव बरामद, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2025

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 67 विदेशी वन्यजीवों को छिपाकर लाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से आया यात्री रविवार तड़के पकड़ा गया। उन्होंने बताया, ‘‘इसमें तेंदुआ कछुआ (कछुए के शरीर में तेंदुए की तरह धब्बे होते हैं), कछुआ समेत अन्य जीव शामिल थें। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन जीवित प्रजातियों के निर्वासन का आदेश जारी किया और जानवरों को वापस बैंकॉक भेज दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के वन्यजीव बचाव विशेषज्ञों ने जीवों के तत्काल बचाव, पहचान, उपचार और स्थिरीकरण में सहायता की।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची