उत्तराखंड में कोरोना के 69 नए मामले, एक और मरीज की मृत्यु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आने से इस बीमारी के मरीजों की संख्या 3230 हो गयी जबकि एक और मरीज ने दम तोड दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक मरीज ने यहां दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को जून के आखिर में गर्दन तथा जांघ की हडिडयों के टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आपरेशन से पहले हुई जांच में वह कोविड 19 से पीडित निकला था। मंगलवार को आए ताजा मामलों में सर्वाधिक 25 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 18 देहरादून, सात हरिद्वार, पांच नैनीताल, तीन-तीन पौडी, पिथौरागढ और उत्तरकाशी, दो-दो अल्मोडा और चंपावत तथा एक टिहरी जिले का है। सामने आए कोविड-19 के ज्यादातर मरीज दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, गुरूग्राम, कानपुर, कजाकिस्तान आदि स्थानों से प्रदेश में आए हैं जबकि कुछ लोग पहले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर रोगग्रस्त हुए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के 3616 नये मरीज, 65 और की मौत


बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को 35 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 2621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 538 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 43 मौतें हो चुकी हैं जबकि 28 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया