मध्य प्रदेश में कोरोना के 707 नए मामले,13 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 707 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,091 हो गयी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,987 हो गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर व राजगढ़ में दो-दो, तथा इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, विदिशा एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 683 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 484, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 207 एवं ग्वालियर में 166 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 179 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 52, जबलपुर में 34 एवं ग्वालियर में 48 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,74,091 संक्रमितों में से अब तक 1,63,250 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,854 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 884 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


प्रमुख खबरें

फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

BJP छोड़िए, अब तो राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर INDIA Bloc की पार्टियां भी खड़े कर रहे सवाल

जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें

UP Home Gaurd Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यूपी में निकली 41,000+ होमगार्ड वैकेंसी