ऐतिहासिक लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ध्वजारोहण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2018

देश के 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोदी ने सुबह साढ़े सात बजे तिरंगा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। लाल बंधेज की किनारी वाला केसरिया साफा पहने मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया। ध्वजारोहण के बाद सुबह सात बज कर 33 मिनट पर उन्होंने अपना संबोधन आरंभ किया और 8 बज कर 55 मिनट पर उनका भाषण पूरा हुआ। भाषण खत्म करने के बाद मोदी जब वहां मौजूद बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कुछ देर तक वह जश्न-ए-आजादी को लेकर उत्साहित बच्चों के बीच घिरे रहे।

इस समारोह में दिव्यांग बच्चों ने भी शिरकत की और आजादी के जश्न में सबके साथ खुशियां बांटीं। लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन को देखते हुये कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला