सुलतानपुर जिला जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

सुलतानपुर जिला जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के मामले में जेल में बंद था।

पुलिस के मुताबिक राम राज पांडेय कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के माधवपुर मजरे पतिपुर का रहने वाला था। उस पर अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने में वर्ष 2023 में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे 29 मई 2023 को गिरफ्तार किया था।

जेल प्रशासन के मुताबिक उसे श्वसन से जुड़ी बीमारी थी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को अस्थमा के कारण पांडेय के सीने में दर्द हुआ और सांस फूलने लगी। जेल वार्डर दुर्गेश कुमार उसे शासकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी