By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020
जयपुर। राजस्थान सरकार ने विभिन्न सरकारी संस्थानों में बेहतर कार्य प्रबन्धन के लिए 76 नये पद सृजित किए हैं। सरकारी बयान के अनुसार बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज, जयपुर व बीकानेर, राजसमन्द जिले में दो तहसीलों तथा राज्य के विभिन्न नारी निकेतनों व महिला सदनों के लिए नये पदों का सृजन किया गया है। इन पदों के लिए शीघ्र भर्तियां की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: कोटा के अस्पताल में मरने वाले ज्यादातर बच्चों का जन्म के समय कम था वजन: मंत्री
इस संबंध में वित्त विभाग से प्राप्त प्रस्तावों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दी है। इसके तहत बीकानेर और जयपुर के मेडिकल कॉलेजों में पैलिएटिव मेडिसन में पीजी कोर्स शुरू करने के लिए आचार्य, सह आचार्य व सहायक आचार्य के छह नये पदों को भी मंजूरी दी गई है। इससे इन दोनों चिकित्सा महाविद्यालयों में हाल ही स्वीकृत सीटों पर पैलिएटिव मेडिसिन में पीजी की पढ़ाई हो सकेगी।