Kashmir में इस साल के पहले Football Tournament में 8 टीमें ले रही हैं भाग, मैच देखने बड़ी संख्या में जुटे खेल प्रेमी

By नीरज कुमार दुबे | Mar 01, 2024

श्रीनगर में इस साल का पहला फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ है जिसे जेएंडके फुटबॉल एसोसिएशन और जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए खुशी व्यक्त की और कहा कि उनका मानना है कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने का एकमात्र तरीका खेल है। उन्होंने कहा कि यह साल का पहला टूर्नामेंट है, हम सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सभी खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को ड्रग्स जैसी बुरी चीजों का आदी बनाने की बजाय लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देता है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में बच्चों को पेंटिंग सिखाने के लिए कई मशहूर कलाकारों ने श्रीनगर में लगाई कार्यशाला

प्रभासाक्षी से बात करते हुए एक अन्य फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के फायदे का सौदा होगा। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजनों से एथलीटों को बढ़ावा मिलता है।" हम आपको बता दें कि 2024 के पहले आधिकारिक फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों में गैलेक्सी एफसी, एसएसबी, डीएफए बारामूला और एसटीएफसी नटिपोरा शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज