राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नये मामले, 6358 मरीज उपचाराधीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2021

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,595 हो गई है। राज्य में 6358 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में कोटा में 114, जोधपुर में 105, उदयपुर में 77, डूंगरपुर में 66, जयपुर में 62, अजमेर में 59, सिरोही में 57, राजसमंद में 50, अलवर में 40 व भीलवाड़ा में 38 नये संक्रमित शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1,500 से ज्यादा मामले, 10 लोगों की मौत


उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 227 मरीज ठीक हुए हैं। राजस्थान में अब तक कुल 3,20,426 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2811 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 224, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 मरीज शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar