दिल्ली में इस मौसम में मलेरिया के 88 और डेंगू के करीब 50 मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली में जुलाई के पहले चार सप्ताह में मलेरिया के कम-से-कम 42 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 88 तक पहुंच गयी है। शहर में वेक्टर जनित रोगियों के आंकड़ों का संकलन करने वाले दक्षिणी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एसडीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में मलेरिया के दो, मार्च और अप्रैल में एक-एक, मई में 17, जून में 25 और 28 जुलाई तक 42 मामले प्रकाश में आए हैं।

इस साल डेंगू के कुल 49 मामले सामने आए। इनमें जनवरी में छह, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10, जून में आठ और जुलाई में 16 मामले दर्ज किये गए। इस महीने 19 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए हैं। इसके साथ ही इस साल इसके चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गयी है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला