New York City Fire | न्यूयॉर्क सिटी में सबसे दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 9 मासूम बच्चों समेत 19 लोगों की जलकर मौत

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2022

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। न्यूयॉर्क शहर से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आयी हैं, जहां एक इमारत में आग लगने के नौ मासूम बच्चों सहित 19 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी। हादसा बेहद की दर्दनाक था। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है लेकिन तब तक काफी जान-मान का नुकसान हो चुका था। यह हादसा अब तक सबसे भीषण आग हादसों में से एक बताया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक  न्यूयॉर्क शहर में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 9 बच्चों सहित उन्नीस लोग मारे गए हैं, जिसे शहर के अग्निशमन आयुक्त ने इस घटना को सबसे भीषण धमाकों में से एक कहा है। मेयर एरिक एडम्स के एक वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन रिंगेल ने रविवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। रिंगेल ने कहा कि अस्पताल में पांच दर्जन से अधिक लोग घायल लोगों को भर्ती करवाया गया है जिसमें से  13 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एफडीएनवाई आयुक्त डेनियल नीग्रो ने उस दोपहर पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकांश पीड़ित गंभीर धुएं से पीड़ित थे।

इसे भी पढ़ें: राजधानी में हुआ कोरोना विस्फोट, दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

 

 न्यूयॉर्क सिटी में इमारत में लगी भीषण आग

न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स में एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर एक खराब ‘इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर’ के कारण भीषण आग लगने से नौ बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क दमकल विभाग (एफडीएनवाय) के आयुक्त डेनियल निग्रो ने रविवार को बताया कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल आग में जलकर खाक हो गईं। मेयर एरिक एडम्स, गवर्नर कैथी होचुल और अमेरिकी सीनेटर चार्ल्स शूमर घटनास्थल पर पहुंचे। मेयर एडम्स के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन रिंगेल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16 साल या उससे कम थी। आयुक्त निग्रो ने बताया कि 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और सभी की हालत गंभीर है। अधिकतर पीड़ितों के शरीर में सांस लेते समय धुआं घुस गया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़,दो आतंकवादी ढेर

 हादसे में 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

मेयर एडम्स ने इस घटना को ‘‘भयावह’’ बताया और कहा, ‘‘ आधुनिक समय में आग लगने की यह भयावह घटनाओं में से एक होने वाली है। दमकल कर्मियों को हर मंजिल पर पीड़ित मिले, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा गया था या सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।’’ उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटनास्थल 181 स्ट्रीट पर करीब 200 दमकल कर्मियों को भेजा गया था। आग 19 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो बाद में दूसरी मंजिल पर भी फैल गई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में धुआं भर गया।

 अमेरिका की यह घटना सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक

निग्रो ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलाडेल्फिया में कुछ दिन पहले एक घर में आग लगने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले 1989 में टेनेसी अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल