By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई।
उन्होंने बताया कि बस अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार की ओर जा रही थी। घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं।