छत्तीसगढ़ में 9121 और लोगों में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,92,331 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 1455 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 10,819 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के 195 मरीजों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ईद उल फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया किरायपुर जिले से 655, दुर्ग से 278, राजनांदगांव से 252, बालोद से 250, बेमेतरा से 144, कबीरधाम से 220, धमतरी से 196, बलौदाबाजार से 622, महासमुंद से 296, गरियाबंद से 251, बिलासपुर से 433, रायगढ़ से 721, कोरबा से 462, जांजगीर चांपा से 583, मुंगेली से 445, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 230, सरगुजा से 472, कोरिया से 383, सूरजपुर से 535, बलरामपुर से 426, जशपुर से 394, बस्तर से 267, कोंडागांव से 100, दंतेवाड़ा से 69, सुकमा से 59, कांकेर से 295, नारायणपुर से 31 और बीजापुर से 49 नये मामले सामने आये जबकि तीन नये मरीज अन्य राज्य से हैं।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 17 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,61,592 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल1,19,450 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से अबतक 11289 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,51,866 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2917 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar