नाबालिगों के साथ अय्याशी, Epstein Files की 92 तस्वीरें लीक, 6 लड़कियों से घिरे ट्रंप...

By अभिनय आकाश | Dec 19, 2025

सबसे सनसनीखेज खुलासा दुनिया के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल से पर्दा उठ रहा है। 92 तस्वीरें लीक जिसमें ट्रंप भी दिखेइसके अलावा ऐसीऐसी हस्तियां जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगेपूरा मामला जेफरी एपस्टीन सेक्स स्कैंडल का और उस आइसलैंड की काली कहानी के उजागर होने का अब वक्त आ गया है जहां पर तमाम दुनिया के बड़े चेहरे पहुंचे। नाबालिग लड़कियों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई। जेफरी एफस्टीन की फाइल खुलने के लिए और तारीख 19 दिसंबर 2025 जिसके बाद दुनिया भर के तमाम नेताओं में खौफ है। तमाम बिजनेसमैन डरे हुए हैं कि किसकी तस्वीर वायरल हो जाए क्योंकि तस्वीरों की संख्या आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। 95,000 तस्वीरें जिसमें से अभी केवल 92 वायरल की गई हैं। अब एक-एक फाइल खुलेगी। एक-एक तस्वीर दिखाई जाएगी क्योंकि ट्रंप ने भी साइन कर दिया है। हालांकि ट्रंप पर ही सबसे ज्यादा सवाल हैं।

इसे भी पढ़ें: White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

कहीं पर वो चार लड़कियों के साथ घिरे हुए नजर आ रहे हैं। कहीं छह तो कहीं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जिस पर सवाल उठ रहे हैं। नवंबर 2025 में एपेस्टीन फाइल ट्रांसपरेसी एक्ट पास हुआ। ट्रंप ने साइन किया। 19 दिसंबर 2000 25 तक सभी अनक्लासिफाइड फाइल्स रिलीज करने के लिए कहा गया। 19 दिसंबर को बड़ी रिलीज आने वाली है। लेकिन पीड़िताओं की प्राइवेसी और चाइल्ड अब्यूज मटेरियल विथ होल्ड हो सकता है। यानी जो नाबालिक रही जिनकी तस्वीरें हैं उन सब की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर और दूसरी यौन अपराधी था जो नाबालिक लड़कियों की यौन शोषण और तस्करी के आरोपों में शामिल था। 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली। उसकी साथी घिसलेन मैक्सवेल को 2022 में 20 साल की सजा हुई। एपिस्टीन का प्राइवेट आइलैंड एपिस्टीन ने 1998 में यूएस वर्जिन आइसलैंड में लिटिल सेंट जेम्स नाम का प्राइवेट आइलैंड खरीदा। इसे पेडोफाइल आइलैंड या ऑर्गी आइलैंड भी कहते थे। कई पीड़िताओं जैसे वर्जिनिया ग्रिफे ने आरोप लगाया कि यहां नाबालिक लड़कियों का शोषण होता था और ताकतवर मेहमानों को आमंत्रित किया जाता था। आइलैंड पर लग्जरी विला, हेलीपैड और बाकी सुविधाएं थी। 2023 में दोनों आइलैंड्स बिक गए और रिसोर्ट बनने की वहां पर अब योजना है।

प्रमुख खबरें

Durga Ashtottara Shatanama Stotram: माँ दुर्गा के 108 नाम: हर इच्छा पूरी करेगा ये चमत्कारी स्तोत्र, जानें जाप विधि

ढाई साल का कोई समझौता नहीं हुआ, CM पद को सिद्धारमैया का दो टूक, कहा- मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा

बांग्लादेश में हिंदुओं को मारकर जलाया, कट्टरपंथियों के हितैषी युनूस को गुस्सा क्यों आया?

धूल चेहरे पर था आईना साफ करता रहा..., Codeine cough syrup case में CM Yogi का अखिलेश पर तंज