94 साल की रंगीली दादी! टाइट ब्रा से लेकर बोल्ड स्विमिंग सूट, किसी भी ड्रेस को पहनने से नहीं किया परहेज

By रेनू तिवारी | Sep 02, 2022

दिल्ली। सोशल मीडिया के आने से लोकप्रियता का पैमाना केवल सिनेमा और क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि हर व्यक्ति को अपना हुनर और अपनी पर्सनेलिटी की खासियत दिखाने का मौका मिला। सोशल मीडिया ने रातों रात बहुत से आम लोगों को इंटरनेट की सनसनी बना दिया। इन्ही सोशल मीडिया हस्तियों में हेलेन रूथ एलम भी शामिल हैं। हेलेन रूथ एलम जिन्हें बद्दीविंकल या बैडी विंकल के नाम से जाना जाता है। बैडी विंकल अमेरिकी इंटरनेट पर्सनेलिटी है जो 94 साल की होने के बाद भी काफी एक्टिव और दिलखुश मिजाज की हैं। ओल्ड एज में भी बैडी विंकल सोशल मीडिया पर खूब रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं। बैडी विंकल को अच्छी तैराकी भी आती है और वह स्विम सूट में भी कई बोल्ड तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने तैयार की अपनी अनोखी सेना, नये किरदारों के साथ शो को वापस लेकर आ रहे हैं कप्पू


बैडी विंकल का अलसी नाम हेलेन रूथ एलम है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना नाम बैडी विंकल (Baddie Winkle) रखा है। एलाम का जन्म अमेरिका के हैज़र्ड केंटकी में हुआ था। वह 75 साल की उम्र में एक इंटरनेट सनसनी बन गई थी। उनकी सोशल मीडिया टैग लाइन- 'स्टीलिंग योर मैन सीन' 1928 है। यह किशोरों और युवा वयस्कों के बीच एक लोकप्रिय कहावत है।

 

इसे भी पढ़ें: लालबागचा राजा के दर्शन अकेले करने आये शाहरुख खान के बेटे अबराम, मम्मी-पापा कोई नहीं था साथ


सोशल मीडिया पर मशहूर होने से पहले बैडी विंकल एक सामान्य जीवन जीती है। उनके पास 6 एकड़ का खेत था जिसमें वह काम करती थी और अपने परिवार के बड़ों का ध्यान रखती थी। विंकल को गार्डनिंग करने का शौख था इस लिए वह अपने बगीचे को भी सजाती रहती थी। फिर एक दिन, उनकी परपोती ने कट-ऑफ शॉर्ट्स और टाई-डाई टी-शर्ट में हेलेन की एक तस्वीर खींची। उसी परपोती की कुछ मदद से उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। यह तस्वीरें वायरल हो गयी, जिसके बाद देखते ही देखते बैडी विंकल की सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गयी।


आइये आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें- 


प्रमुख खबरें

Leo Horoscope 2026: सिंह राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल