तेलंगाना में कोरोना वायरस के 965 नए मामले, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 965 नए मामले सामने आये हैं जो प्रदेश में इस साल एक दिन में संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.08 लाख से अधिक हो गयी है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,706 हो गयी है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। राज्य सरकार की ओर से एक अप्रैल को रात आठ बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 254 मामले आये हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी पर लगा ग्रहण! क्या सालभर के लिए फिर टल जाएगी फिल्म की रिलीज


इसके बाद मेढचल मलकाजगिरि में 110 मामले और रंगारेड्डी से 97 मामले आये हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 3,09,741 है जबकि 312 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ कुल 3,01,876 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 6,159 मरीज उपचाराधीन हैं और बुधवार को 59,343 नमूनों की जांच हुई। प्रदेश में अब तक कुल 1.02 करोड़ नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रति 10 लाख आबादी पर 2.75 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पहले से खतरनाक, प्रोटोकॉल का पालन करे जनता: गहलोत


राज्य में मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.3 प्रतिशत है। तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 97.46 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 93.7 प्रतिशत है। एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार एक अप्रैल को राज्य में 10,84,429 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 2,42,178 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

प्रमुख खबरें

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया

RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने विरोध किया था: Rahul Gandhi