मुद्रास्फीति में गिरावट, ग्रोथ मजबूत: RBI रेपो दर में 0.25% की कटौती कर सकता है, केयरएज की रिपोर्ट

By रेनू तिवारी | Dec 02, 2025

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) शुक्रवार को अपनी आने वाली मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा में रेपो रेट को 5.50 परसेंट पर बनाए रख सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंट्रल बैंक अपना मौजूदा न्यूट्रल रुख भी बनाए रख सकता है। इसमें कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि RBI दिसंबर 2025 में रेपो रेट को 5.50 परसेंट पर स्थिर रखेगा। रुख के भी न्यूट्रल बने रहने की उम्मीद है।"

मुद्रास्फीति में तेज गिरावट और मजबूत वृद्धि को देखते हुए आरबीआई अपनी आगामी दिसंबर मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। इसके मुताबिक अक्टूबर में मुद्रास्फीति दस साल के निचले स्तर 0.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो आरबीआई के चार प्रतिशत के लक्ष्य से काफी नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसे में दर कटौती के लिए नीतिगत गुंजाइश बन गई है। इस समय रेपो दर 5.5 प्रतिशत है।

केयरएज ने कहा, कच्चे तेल की स्थिर कीमतें, रबी की अच्छी बुवाई और चीन में अतिरिक्त क्षमता जैसे कारक मुद्रास्फीति को तेजी से बढ़ने से रोकेंगे। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत होने के बावजूद केयरएज का मानना है कि दूसरी छमाही में यह लगभग सात प्रतिशत रहेगी।

ऐसा इसलिए है क्योंकि निर्यात के मोर्चे पर दबाव बना हुआ है और त्योहारों के बाद उपभोग में सुस्ती आएगी। रिपोर्ट में पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बाद में और मॉनेटरी सपोर्ट की ज़रूरत पड़ सकती है, खासकर अगर मौजूदा टैरिफ से जुड़ी चुनौतियाँ बनी रहती हैं। मौजूदा रेट बनाए रखने से पिछली रेट कट का असर सिस्टम में पूरी तरह से दिखने के लिए ज़्यादा समय मिलेगा। हाल के इकोनॉमिक इंडिकेटर्स को देखते हुए, रिपोर्ट में उम्मीद है कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) अपने ग्रोथ प्रोजेक्शन को ऊपर की ओर रिवाइज करेगी। साथ ही, महंगाई के प्रोजेक्शन को नीचे की ओर रिवाइज किए जाने की संभावना है।

अक्टूबर की पॉलिसी मीटिंग में भी RBI की कमिटी ने एकमत से पॉलिसी रेपो रेट को 5.5 परसेंट पर बिना किसी बदलाव के रखा था। MPC की मीटिंग 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होनी है, जबकि पॉलिसी का फैसला 5 दिसंबर को बताया जाएगा, और RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​सुबह 10 AM पर यह अनाउंसमेंट करेंगे। 

News Source- PTI Information 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती